बास्केटबॉल में स्टेडियम-1 की टीम जीती
Agra News - भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एकलव्य स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बास्केटबॉल में स्टेडियम-1 ने स्टेडियम-2 को हराया। ताइक्वांडो में वंशिका चौरसिया ने स्वर्ण पदक जीता।...

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एकलव्य स्टेडियम में सोमवार को मैत्री खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बास्केटबॉल में स्टेडियम-1 ने स्टेडियम-2 को 31-26 से हराया। ताइक्वांडो में वंशिका चौरसिया ने स्वर्ण, सिमरन ने रजत, अनिका जेन ने कांस्य पदक जीता। एथलेटिक्स में 100 मीटर में वंश राजपूत प्रथम, पार्थ पाठक द्वितीय, भव्य पाठक तृतीय, 800 मीटर में प्रदीप चाहर प्रथम, अवधेश द्वितीय, हैप्पी सिंह तृतीय रहे। बालिका वर्ग में संजना राजौरिया प्रथम, रोशनी द्वितीय, दुर्गा ठाकुर तृतीय रहे। वॉलीबाल में स्टेडियम क्लब ने स्टेडियम जूनियर को 3-0 से हराया। फुटबॉल में स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 5-3 से हरा जीत दर्ज की। इससे पहले स्टेडियम में बाबा साहब की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।