कोका कोला कंपनी से पांच लाख विज्ञापन शुल्क वसूला
Agra News - नगर निगम ने बिना अनुमति विज्ञापन कर रही कंपनियों पर कार्रवाई शुरू की है। कोका कोला से 5 लाख रुपये की वसूली की गई है। पेप्सी और कैंपा कोला को भी नोटिस जारी किए गए हैं। शहरी सीमा में विज्ञापन के लिए नगर...

शहर में बिना अनुमति विज्ञापन कर रही कंपनियों पर नगर निगम प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापन पट उतार कर जब्त किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पेय कंपनी कोका कोला से विज्ञापन शुल्क के रूप में पाच लाख रुपये की राशि वसूल की गई है। इसके अलावा पेप्सी और कैंपा कोला को बिना अनुमति विज्ञापन करने पर नोटिस जारी किये गये हैं। शहरी सीमा में किसी भी प्रकार के विज्ञापन के प्रचार प्रसार के लिए नगर निगम की अनुमति अनिवार्य है। इसके बावजूद तमाम कपनियां बोर्ड और बैनर आदि लगाकर बिना अनुमति अपना प्रचार प्रसार करती हैं। ऐसी कंपनियों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सख्त कार्रवाई के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये हैं। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अनुसार, नगर की सीमा में अवैध रूप से विज्ञापन करने वाली कंपनियों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इन कंपियों के बोर्ड आदि जब्त कर नोटिस भेजे जा रहे हैं। पेय बेचने वाली कंपनी कैंपा और पेप्सी कोला को भी लाखों रुपये के नोटिस भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों को 31 मार्च तक विज्ञापन विभाग से प्रचार प्रसार के लिए अनुमति लेनी थी, लेकिन अभी तक बिना अनुमति के ही इनके द्वारा अवैध रूप से कंपनी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।