वरुथनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई पंचकोसीय परिक्रमा
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में वरुथनी एकादशी के अवसर पर गुरुवार को पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान वराह की पूजा की और परिक्रमा में भाग लिया। समाज सेवियों ने प्रसादी वितरित की। परिक्रमा...

तीर्थ नगरी सोरों में वरुथनी एकादशी के उपलक्ष में गुरुवार को पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन हुआ। सुबह हर पदी गंगा में स्नान आदि से निवृत्त होकर श्रद्धालुओं ने भगवान वराह की पूजा अर्चना की। इसके बाद परिक्रमा में शामिल हुए। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं को समाज सेवियों ने प्रसादी वितरित की। पंचकोसीय परिक्रमा शूकर क्षेत्र समाज सेवा ट्रस्ट संयोजक एवं ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में संपंन हुई। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को वरुथनी एकादशी का महत्व भी बताया। भगवान वराह का पूजन कर श्रीगंगाजी की परिक्रमा की गई। इसके बाद परिक्रमार्थी सूर्यकुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल, बटुक भैरव मंदिर, जयदेवी पीठ, ग्राम देवी मंदिर, 84 घंटे वाली मां, शेडू नगरा, बाछरू महाराज पर पहुंचे। यहां परिक्रमा समिति के सहसंयोजक श्याम किशोर वर्मा, आशीष भारद्वाज ने प्रसादी वितरित की।
सीता की रसोई पर राम दर्शन महेरे, जितेंद्र दीक्षित, ओमप्रकाश मौर्य, नीरज तिवारी, पूरन श्रीवास्तव, मुस्कान एवं उनके साथियों ने ठंडाई का भोग लगाकर प्रसादी बांटी। ममता देवी भवन प्रेमजी की बगीची पर श्री गंगा वराह महासभा अध्यक्ष सुनील तिवारी, मुन्नालाल ने जलपान कराया। सिंगल वाले महाराज पर गिरीश पाठक, अशोक धमनावर ने फलाहार कराया। वनखंडेश्वर महादेव पर नेक्सू प्रधान, सोमदत्त पाठक श्रद्धालुओं को फल वितरित किए। इसके बाद कपिल मुनि आश्रम, भागीरथ गुफा, चैतन्य महाप्रभु की बैठक, काला गोरा भैरव बाबा मंदिर होते हुए परिक्रमार्थी पुन: भगवान वराह के मंदिर पर पहुंचे। यहां परिक्रमा का समापन हुआ। परिक्रमा में प्रवीण कुमार द्विवेदी, शिवानंद उपाध्याय, अशोक कुमार पांडे, शिवम अस्क, शशांक दीक्षित, गीतम सिंह, विनोद दीक्षित, श्रीपाल, लाखन सिंह, रामदयाल वर्मा, श्याम किशोर वर्मा, गोविंद गोपाल तिवारी, गिरजा शंकर पाठक, नंदन, वीरेंद्र सिंह, बदन सिंह ,तेजपाल, प्रदीप उपाध्याय, इतवारी लाल, योगेश उपाध्याय, राधाकृष्ण विजय, सीटू पाठक, गिरिजा शंकर पाठक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।