बूढ़ी राप्ती नदी में बिहार के दो समेत तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। एक युवक का शव बरामद किया गया, जबकि दो की तलाश जारी है। डूबने वालों में एक कान्हें कुसुम गांव का निवासी है और दो बिहार के...
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में जाकर शुक्रवार दोपहर में डूब गए। काफी तलाश के बाद एक का शव बरामद कर लिया गया है, दो की तलाश स्थानीय गोताखोर कर रहे हैं। डूबने वालों में एक जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कान्हें कुसुम गांव निवासी जबकि दो बिहार के बेतिया जिला के रहने वाले हैं। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। कान्हे कुसुम गांव के पास से बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में गांव का ही एक युवक जमाल (18) पुत्र रशीद व गांव में ही किराए के मकान में रह रहे बिहार के बेतिया जिला के बरगदवा थाना रामपुर निवासी सद्दाम (37) पुत्र नत्थू व साहेब पुत्र कुरबान (19) जो राजमिस्त्री का काम करते थे साथ नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ आ गई। कुछ साहसी लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और तलाश करने लगे। सूचना पर जोगिया कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सीओ बांसी मयंक द्विवेदी, तहसीलदार नौगढ़ भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तलाश के बाद स्थानीय गोताखोरों ने सद्दाम पुत्र नत्थू के शव को बरामद कर लिया। बाकी दो साहेब व जमाल की तलाश जारी थी। जोगिया के थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि तीन युवकों के डूबने की खबर के बाद हम लोग मौके पर पहुंच गए। एक का शव बरामद कर लिया गया है। दो की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। आने के बाद सर्च आपरेशन चलेगा। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमॉर्टम में भेजा जा रहा है।
जमाल के घर पसरा मातम
बूढ़ी राप्ती में नहाने के दौरान लापता हुए कान्हें कुसुम गांव निवासी जमाल अहमद के घर पर मातम छाया हुआ है। परिवार के लोग उसकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं लेकिन उनके आंसू नहीं थम रहे हैं।
सद्दाम का बहनोई हो रहा बार-बार बेहोश
बिहार निवासी जिस सद्दाम नाम के युवक की डूबने से मौत हुई है उसका बहनोई नूर मोहम्मद भी साथ रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। साले के डूबने और मौत की खबर से इतना ज्यादा विचलित हो कर रह गया है कि वह बार-बार बेहोश हो जा रहा है। उसके आंसू और चित्कार लोगों को दहला दे रहे हैं।
नदी के किनारे लगी भारी भीड़, सलामती की हो रहीं दुआएं
बूढ़ी राप्ती में जिस स्थान पर तीनों युवक डूबे हैं वहां पर प्रशासन के लोग तो मौजूद हैं ही ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा है। हर किसी की नदी के पानी पर टिकी है कि बाकी बचे दो लोग सही सलामत मिल जाएं। हालांकि जैसे-जैसे देर हो रही है उनके दिलों की धड़कनें अनहोनी की आशंका को लेकर बेकाबू हो जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।