300 शीशी नेपाली शराब के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
Bahraich News - नवाबगंज में पुलिस ने 300 शीशी नेपाली शराब के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान रामधीरज...

नवाबगंज संवाददाता। पुलिस ने 300 शीशी नेपाली शराब के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। अपराधियों की रोकथाम व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रमाशंकर यादव ने बताया कि पुलिस टीम सुबह नेपाल बार्डर से गंगापुर चौहारे की तरफ नो मेंस लैंड से 200 मीटर दूर बंधे के पास गश्त पर थी। रामधीरज यादव पुत्र किशुन लाल यादव निवासी डुडुवा गाऊपालिका नई बस्ती वार्ड न-01 जिला बांके नेपाल राष्ट्र , राधेप्रसाद पुत्र फकीरे प्रसाद निवासी डुडुवा गाऊपालिका नई बस्ती वार्ड न0-01 जिला बांके नेपाल राष्ट्र को 5 बोरों में 10 गत्ते से कुल 300 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।