Forest Fire Threatens Water Supply for Gairsain City गैरसैंण के नंदा ठोक के जंगलों में लगी आग, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsForest Fire Threatens Water Supply for Gairsain City

गैरसैंण के नंदा ठोक के जंगलों में लगी आग

गैरसैंण नगर के लिए पानी की आपूर्ति करने वाले रीठिया वन पंचायत के नंदा ठोक में आग लग गई है। आग ने बांज, बुरांश, अंग्यार और रांसल जैसे वन उपज को नष्ट कर दिया है। वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 25 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
गैरसैंण के नंदा ठोक के जंगलों में लगी आग

गैरसैंण नगर के लिए पानी की आपूर्ति करने वाले रीठिया वन पंचायत के नंदा ठोक में गत दो दिनों से आग भड़की हुई है। नगर से करीब आठ किमी दूर इस जंगल के स्रोत से गैरसैंण नगर की पानी की आपूर्ति भी की जाती है। वन पंचायत के ऊंचाई वाले क्षेत्र में आग लगने से बांज, बुरांश, अंग्यार व रांसल के साथ ही अन्य वन उपज भी जलकर राख हो गयी है । हांलाकि वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन यह आग पर समय रहते काबू न किया गया तो आग यहां से सटे नारायण बगड़ क्षेत्र के जंगलों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। रेंजर लोहवा रेंज प्रदीप गौड़ ने बताया कि गत गुरुवार को उन्हें जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये आग पर काबू पा लिया था। लेकिन रात में पेड़ के खूटों पर आग हवा के कारण पुन: आग भड़क गयी है। वन डिप्टी रेंजर अवतार रावत, ऋतु सती, फायर गार्ड गोपाल, हिम्मत,दलवीर, आग से प्रभावित नंदा ठोक क्षेत्र में आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।