श्री नाथ सत्यनारायण कॉलेज के छात्रों का अच्छा रहा प्रदर्शन
Gangapar News - घूरपुर। क्षेत्र के श्रीनाथ सत्य नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों

क्षेत्र के श्रीनाथ सत्य नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा। हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल बच्चों में 99% सफल रहे। जिसमें सुहानी केसरवानी ने 90%, खुशी त्रिपाठी 88.67%, शिवानी पटेल 88.67%, प्रियांशु बिंद 88.67%, वर्तिका शुक्ला 87.50%, अपर्णा त्रिपाठी 85.50%, धीरेन्द्र लाल 84%, अंकिता 84%, काव्यांशु द्विवेदी 85.50% अंक प्राप्त किया तो वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिमांशु पाल 82.50%, ऋचा त्रिपाठी 80.50%, कल्पना भारती 77%, प्रिया यादव 72.60% तो प्रियंका यादव ने 70% अंक पाकर परीक्षा पास की सभी उत्तीर्ण होने वालों को प्रबंधक श्याम सुंदर त्रिपाठी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।