शोभा की वस्तु बनकर रह गया इकलौता कोल्ड स्टोरेज
बगोदर प्रखंड के एकमात्र कोल्ड स्टोरेज का निर्माण दो साल पहले किया गया था, लेकिन खाद्य पदार्थों का भंडारण नहीं हो रहा है। यह कोल्ड स्टोरेज केवल सब्जियों के लिए बनाया गया था, लेकिन इलाके में सब्जियों का...

बगोदर। बगोदर प्रखंड के इकलौते कोल्ड स्टोरेज में खाद्य पदार्थों का भंडारण नहीं हो रहा है। लिहाजा लाखों की लागत से निर्मित कोल्ड स्टोरेज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव मुंडरो में सहकारिता विभाग के द्वारा 30 लाख रुपए से भी अधिक की राशि से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है। इस कोल्ड स्टोरेज में सिर्फ सब्जियों का भंडारण किया जाना है। दो साल पूर्व कोल्ड स्टोरेज का भवन बनकर तैयार हो गया है। इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता तीन सौ क्विंटल खाद पदार्थों का भंडारण का है। इसके लिए उच्च क्षमता का जेनरेटर भी यहां उपलब्ध है। खाद्य पदार्थों का भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह से तैयार है मगर खाद्य पदार्थों का भंडारण यहां नहीं हो रहा है। इससे कोल्ड स्टोरेज निर्माण का उद्देश्य अधूरा रह रहा है। इस संबंध में मुंडरो पैक्स के प्रबंधक कालीचरण महतो बताते हैं कि कोल्ड स्टोरेज खाद्य पदार्थों का भंडारण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कोल्ड स्टोरेज में सिर्फ सब्जियों का भंडारण किया जाना है, मगर इलाके में सब्जियों का उत्पादन इतना अधिक नहीं होता है कि किसानों के द्वारा उसका भंडारण किया जा सके। बताया कि आलू, टमाटर, मूली, भींडी आदि सब्जियों का यहां भंडारण की सुविधा है। इसके लिए उच्च क्षमता का जेनरेटर भी उपलब्ध है, मगर इलाके में सब्जियों का उत्पादन इतना अधिक नहीं होता है कि किसानों के द्वारा उसका भंडारण किया जा सके। सब्जियों का उत्पादन किसानों के द्वारा जितना किया जाता है वह स्थानीय बाजार में हीं खपत हो जाता है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से कोल्ड स्टोरेज का संचालन होने का प्रयास किया जा रहा है। सौर ऊर्जा से संचालन होने पर सब्जियों का भंडारण में कोस्ट कम पड़ेगा। ऐसे में किसानों के द्वारा आलू - टमाटर का भंडारण किये जाने की संभावना है। इधर इंटक नेता राजकिशोर सिंह ने कोल्ड स्टोरेज में खाद्य पदार्थों का भंडारण सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। इसके लिए किसानों को उन्नत खेती के लिए ट्रेनिंग देकर उन्नत बीज मुहैया कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।