Protest Against Potholes on Gwalior Highway Congress Leaders Demand Action जलभराव के विरोध में धूप में गाड़ी की छत पर बैठे रामनाथ , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsProtest Against Potholes on Gwalior Highway Congress Leaders Demand Action

जलभराव के विरोध में धूप में गाड़ी की छत पर बैठे रामनाथ

Agra News - रविवार को ग्वालियर हाइवे पर गड्ढों और जलभराव के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार का प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने जीप की छत पर बैठकर शासन को चेतावनी दी कि जब तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं होंगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 27 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
जलभराव के विरोध में धूप में गाड़ी की छत पर बैठे रामनाथ

रविवार को ग्वालियर हाइवे स्थित नगला मांकरौल (रोहता) पर गड्ढे और जलभराव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार का प्रदर्शन रविवार चौथे दिन भी जारी रहा। वह तपती धूप में जीप की छत पर दिन भर बैठे रहे। इस दौरान किन्नरों ने उनका समर्थन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। कीचड़ में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। हेमंत चाहर, सत्येंद्र दुबे, देवेंद्र सिंह समाजसेवी, पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह, सुनील फौजदार ,रामवीर पचौरी, लाखन सिंह त्यागी, कैलाश चंद फौजी, बाबू खान, प्रकाश शर्मा, नतीप खान फौजी, अनिल सिंह, अजय चाहर, वीरेंद्र सिंह, अरविंद तोमर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।