Samajwadi Party Delegation Supports Gangrape Victim with Financial Aid and Job Demand गैंगरेप पीड़िता से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSamajwadi Party Delegation Supports Gangrape Victim with Financial Aid and Job Demand

गैंगरेप पीड़िता से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल

Agra News - समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। पूर्व मंत्री मानपाल सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
गैंगरेप पीड़िता से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शहर कोतवाली इलाके में हुए गैंगरेप पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। सपा के पदाधिकारियों ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है। बुधवार को पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी व जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के साथ प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात की। सपा नेता व पूर्व मंत्री मानपाल सिंह ने कहा कि पीड़िता के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। सपा पीड़िता व उसके परिवार के साथ खड़ी है। उसे हर स्तर पर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। सपा के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक हशरत उल्लाह शेरवानी, देव प्रकाश लोधी उर्फ देवू, प्रवेंद्र राणा, कैलाश यादव, अशोक वर्मा, जसवीर सिंह शाक्य व प्रशांत यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।