ट्रेनिंग में निखरेगी छात्रों की योग्यता
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के समाज कार्य विभाग के छात्रों का चयन आगरा।

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के समाज कार्य विभाग के छात्रों का चयन आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान में छात्रों का ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ। समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. रनवीर सिंह ने बताया कि मिल्क प्रोसीजर कंपनी ने छात्रों का तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए चयन करने को प्रक्रिया की। प्रक्रिया के बाद 16 विद्यार्थियों की योग्यता निखारने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपैंड प्रदान किया जाएगा। एचआर प्रमुख भास्कर तिवारी ने कहा कि ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कंपनी नौकरी प्रदान करेगी। टीम में डॉ. प्रफुल्ल वानवाडिया, डॉ. संदीप कुमार एंटिल भी शामिल रहे। इस मौके पर समाज कार्य विभाग के डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. राजेश कुशवाहा के साथ-साथ नरेश कुमार, स्वाति राजपूत एवं ऐश्वर्या सिंह मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।