यीशु ने संसार को पढ़ाया प्रेम, अहिंसा और शांति का पाठ
Agra News - शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज में गुड फ्राइडे का पर्व शांति, दया, प्रेम, अहिंसा और कुर्बानी दिवस के रूप में मनाया गया। चेयरमैन एस एस यादव ने कहा कि यीशु मसीह ने प्रेम और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर...

शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज में गुड फ्राइडे का पर्व शांति, दया, प्रेम, अहिंसा और कुर्बानी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एस एस यादव ने कहा प्रभु यीशु मसीह ने संसार को प्रेम, अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाया, जो हमें सदियों तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर छात्रों के लिए आयोजित कोलॉज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से ईसा मसीह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक गौरांग यादव, वॉइस चेयरमैन शिवांग यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।