Thieves Break into Registry Office Steal Over 1 5 Lakh Rupees Using Grinder जलेसर की रजिस्ट्री कार्यालय में तिजोरी काटकर एक लाख 77हजार 730 चुराए , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThieves Break into Registry Office Steal Over 1 5 Lakh Rupees Using Grinder

जलेसर की रजिस्ट्री कार्यालय में तिजोरी काटकर एक लाख 77हजार 730 चुराए

Agra News - जलेसर के रजिस्ट्री कार्यालय में चोरों ने तिजोरी काटकर 1.77 लाख रुपये चुरा लिए। घटना सुबह हुई जब सब रजिस्टार ने कार्यालय का ताला टूटा पाया। चोरों ने आंधी का फायदा उठाते हुए चोरी की। पुलिस और प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर की रजिस्ट्री कार्यालय में तिजोरी काटकर एक लाख 77हजार 730 चुराए

रजिस्ट्री कार्यालय में घुसकर चोरों ने तिजोरी काट ली। तिजोरी काटकर डेढ़ लाख से अधिक रूपये चोरी कर ले गए। ग्राइंडर से चोरों ने तिजोरी काटी है। सुबह कार्यालय पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। जानकारी पर जलेसर पुलिस, एसडीएम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जलेसर पुलिस सीसीटीवी कैमरे तलाश रहीं हैं। सब रजिस्टार रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह नौ बजे तहसील स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा। तिजोरी नीचे पड़ी मिली। तिजोरी पीछे से कटी हुई थी। चोरों ने ग्राइंडर से तिजोरी काटी थी। सब रजिस्टार के अनुसार चोर तिजोरी काटकर उसमें रखे एक लाख 77 हजार 730 चोरी कर ले गए।

चोरी की जानकारी पुलिस, प्रशासन को दी गई। जानकारी एसडीएम भावना विमल, एसएचओ जलेसर सुधीर राघव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। कार्यालय में तिजोरी काटकर घटना से चोरी के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। जलेसर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सब रजिस्टार ने मामले में चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। जलेसर पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है। दूसरी तरफ चोरी की घटना के बाद लोगों का कहना है कि तहसील में एसडीएम, सीओ, नायब तहसीलदार, अन्य अधिकारी रहते है। हर समय पुलिस फोर्स मौजूद रहता है उसके बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने उठाया आंधी का फायदा चोरों ने आंधी का फायदा उठाया। आंधी में बिजली चली गई थी साथ ही सभी लोग घरों में कैद हो गए थे। चोरों ने फायदा उठाते हुए तहसील पहुंचे और निबंधन कार्यालय में घुसकर चोरी की घटना की। चर्चा है कि चोरों ने पहले रैकी की होगी। रैकी के बाद घटना को अंजाम दिया है। चोरों को पता था कि तिजोरी कहां पर रखी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।