Tourist Faints at Taj Mahal Immediate Medical Attention Provided ताज देखने आया पर्यटक शौचालय में बेहोश होकर गिरा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTourist Faints at Taj Mahal Immediate Medical Attention Provided

ताज देखने आया पर्यटक शौचालय में बेहोश होकर गिरा

Agra News - ताजमहल देखने आए पश्चिम बंगाल के पर्यटक देवेंद्र नाथ कुंडू की तबियत अचानक बिगड़ गई और वह शौचालय में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 29 March 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
ताज देखने आया पर्यटक शौचालय में बेहोश होकर गिरा

ताजमहल का दीदार करने शनिवार को आए पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक की तबियत बिगड़ गई। वह शौचालय में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पश्चिम बंगाल से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह से देवेंद्र नाथ कुंडू (55) नीम तिराहा बैरियर के पास बने शौचालय में बेहोश होकर गिर गए। इसकी जानकारी एक अन्य पर्यटक द्वारा थाना ताज सुरक्षा पुलिस की टीम को दी गई। इस पर प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी के निर्देशन में तत्काल पश्चिमी पार्किंग पर्यटक सहायता केंद्र से डॉ. रिंकू बघेल से प्राथमिक उपचार दिलाकर एंबुलेंस चालक भूरे के साथ परिजनों की सहमति से निजी अस्पताल भिजवाया गया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। उनके पुत्र अस्मित कुंडू ने बताया कि उपचार चल रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी संजय सिंह पाल एवं पीएसी जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।