खारी नदी के तेज बहाव में बहे पशु
Agra News - मलपुरा क्षेत्र में रविवार को खारी नदी के तेज बहाव में किसान के आठ पशु बह गए। चार पशुओं को बचा लिया गया, जबकि दो की मौत हो गई और दो का पता नहीं चला। गोताखोरों ने बचाव कार्य किया और पुलिस भी मौके पर...

मलपुरा क्षेत्र में रविवार को खारी नदी के तेज बहाव में किसान के आठ पशु बह गए। चार पशुओं को बचा लिया गया। दो की मौत हो गयी। दो का पता नहीं लग सका है। मलपुरा क्षेत्र के गांव कुठावली निवासी जय सिंह खेतों पर आठ पशुओं को लेकर गए थे। पशु खेतों में चरते समय पास बह रही खारी नदी में पानी पीने चले गए। नदी में तेज बहाव होने के कारण आठ पशु बहने लगे। अफरा-तफरी मच गयी। गांव बिसेहरा के गोताखोरों ने चार पशुओं को बाहर निकाल लिया। दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। शेष दो पशु लापता हो गए। सूचना मिलती थाना मलपुरा का फोर्स मौके पर पहुंचा। पीड़ित द्वारा जानकारी देने पर क्षेत्रीय लेखपाल और ब्लॉक बरौली अहीर से पशु स्वास्थ्य अधिकारी विनोद भी पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।