शैक्षिक उद्यमिता में हैं अपार संभावनाएं
Agra News - -दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान

-दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास केंद्र तथा शिक्षा संकाय ने शैक्षणिक उद्यमिता: आवश्यकता और संभावनाएं विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में देशभर से 92 प्रतिभागी शामिल हुए।
उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रो. सी. पटवर्धन ने देश में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. पटवर्धन ने शिक्षा के प्रसार को बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रगति का लाभ उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने समाज के साथ पारस्परिक संबंध की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्तियों में यह भावना पैदा होनी चाहिए कि वह अपने समुदायों से जो प्राप्त करते हैं, उसे वापस दें। कार्यशाला के संयोजक प्रो. एनपीएस चंदेल ने कार्यशाला का महत्व समझाया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की डीन प्रो. आयशा फारूक ने पुरानी प्रणालियों में सुधार करने और शिक्षा में स्थिरता, नवाचार और वास्तविक दुनिया की प्रासंगिकता को एकीकृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिक्षा संकाय से प्रो. लाजवंती, डॉ. पल्लवी दुबे, एआईयू डीईआई एएडीसी की नोडल अधिकारी प्रो. ज्योति गोगिया, प्रो. नंदिता सत्संगी, डॉ. कल्पना गुप्ता और डॉ. शालिनी वर्मा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।