aligarh principal I love you to female professor also added kiss emoji screenshot went viral यूपी में प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर को बोला ‘आईलवयू’, Kiss की इमोजी भी लगाई, स्क्रीनशॉट वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aligarh principal I love you to female professor also added kiss emoji screenshot went viral

यूपी में प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर को बोला ‘आईलवयू’, Kiss की इमोजी भी लगाई, स्क्रीनशॉट वायरल

  • अलीगढ़ के छेरत होम्योपैथी और हाथरस के बागला कॉलेज का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब एक प्रतिष्ठित कॉलेज का मामला वायरल हो रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़, कार्यालय संवाददाताThu, 3 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर को बोला ‘आईलवयू’, Kiss की इमोजी भी लगाई, स्क्रीनशॉट वायरल

अलीगढ़ के छेरत होम्योपैथी और हाथरस के बागला कॉलेज का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब एक प्रतिष्ठित कॉलेज का मामला वायरल हो रहा है। कालेज के आधिकारिक व्हाटसएप ग्रुप पर प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर के लिए आईलवयू लिख दिया, साथ में किस की इमोजी भी लगा दी। यह देख हड़कंप मचा तो चंद सेकेंड में ही प्राचार्य ने चैट डिलीट कर दी पर तब तक उसका स्क्रीन शॉट वायरल हो गया। मामले की शिकायत कुलपति से लेकर राज्यपाल तक की गई है। शिकायत में कहा गया है कि प्राचार्य ने विगत दिनों कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में एक सूचना सुबह 8.39 बजे कालेज के आधिकारिक ग्रुप पर डाली।

कुछ शिक्षकों ने उस पर रिप्लाई दिया। सुबह करीब 8.56 बजे प्राचार्य ने कालेज की एक महिला प्रोफेसर का नाम लेकर आईलवयू का मैसेज आधिकारिक ग्रुप पर डाल दिया। कुछ ही सेकेंड में प्राचार्य ने मैसेज डिलीट भी कर दिया। पर इसी दौरान मैसेज का किसी ने स्क्रीन शॉट ले लिया। वह स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ स्क्रीन शॉट भी संलग्न करते हुए कहा है कि कालेज की प्रतिष्ठा इस घटना से धूमिल हो गई है। शासन इस मामले में न्याय करे। इधर, प्राचार्य ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम भी महिला प्रोफेसर जैसा ही है। मैसेज गलती से ग्रुप में चला गया।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिकायत

शिकायतकर्ता ने प्राचार्य के इस कृत्य की शिकायत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी अलीगढ़, एसएसपी अलीगढ़, मुख्य सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश, निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज, कुलपति राजा महेंद्र प्रताप विवि अलीगढ़, क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा आगरा, प्रबंध समिति कॉलेज को शिकायती पत्र भेजकर की है।