मेघाहातुबुरु में ओड़िया नववर्ष और महासंक्रांति पर होगा सांस्कृतिक उत्सव
गुवा में 14 अप्रैल को ओड़िया नववर्ष और 'महा बिसुबा संक्रांति' के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय कलाकार और नागरिक शामिल होंगे। मुख्य अतिथि आर.पी. सेल्वम...

गुवा । जगाकालिया संस्कृतिक संगठन, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु द्वारा 14 अप्रैल को ओड़िया नववर्ष और 'महा बिसुबा संक्रांति' के पावन अवसर पर मेघाहातुबुरु सामुदायिक केंद्र में एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय कलाकार और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी. सेल्वम, मुख्य महाप्रबंधक (खनन), एमआईओएम, विशिष्ट अतिथियों में एस.एस. साहा, मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव), जेजीओएम तथा धीरेंद्र मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जेजीओएम अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए. के. पटनायक, महाप्रबंधक (एमएम), एमआईओएम करेंगे। शाम 6:30 बजे विधिवत उद्घाटन के साथ समारोह की शुरुआत होगी। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें ओड़िशा की पारंपरिक नृत्य शैलियाँ- ओड़िशी, संबलपुरी और लोकनृत्य - प्रस्तुत की जायेगी। इन प्रस्तुतियों को स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ श्री साई डांस अकादमी, खोरदा, भुवनेश्वर (ओड़िशा) की टीम मंच पर साकार करेगी। आयोजन की सफलता हेतु संगठन के महासचिव सत्यजीत साहू और अध्यक्ष अनंग उदय नायक काफी प्रयासरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।