मेला प्राधिकरण ने 730 संस्थाओं को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए जमीन और सुविधाएं आवंटित कर गायब रहने वाली 730 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि संस्थाएं संतोषजनक उत्तर नहीं देती हैं, तो उनके संस्था कोड निरस्त कर दिए...

प्रयागराज। महाकुम्भ के लिए जमीन व सुविधा आवंटित कराकर फरार होने वाली 730 संस्थाओं को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इन संस्थाओं ने सही जवाब न दिया तो सभी का संस्था कोड निरस्त कर दिया जाएगा और इनकी जगह दूसरी संस्थाओं को आगे से जमीन व सुविधा दी जाएगी। महाकुम्भ के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सत्यापन का कार्य कराया। जिसमें यह देखा गया कि जिन संस्थाओं को जमीन व सुविधाएं आवंटित की गईं थीं वो आबाद रहीं या गैर आबाद। सत्यापन के बाद कुल 730 संस्थाएं गैर आबाद मिलीं। जिन्हें अब नोटिस जारी कर दिया गया है। कारण बताओ नोटिस में संस्थाओं को यहां न आने का कारण स्पष्ट करना होगा। अगर उत्तर संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम कुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी संस्थाओं को नोटिस जारी कर दिया गया।
अधिकांश नई संस्थाएं गायब रहीं
गायब रहने वाली संस्थाओं की बात की जाए तो अधिकांश नई संस्थाएं थीं। हालांकि कुछेक पुरानी संस्थाएं भी गायब रहीं, लेकिन अधिक संख्या नई संस्थाओं की रही।
देरी से मिली थी जमीन
नई संस्थाओं को जमीन आवंटन जनवरी तक किया गया। जबकि इसी समय से अत्याधिक श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। इसके साथ ही नई संस्थाओं को काफी दूर जमीन भी दी गई थी। जबकि सभी संगम और अखाड़ा मार्ग के पास ही शिविर लगाना चाह रहे थे।
जिन संस्थाओं ने जमीन व सुविधा लेकर यहां शिविर नहीं लगाया, उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजय किरन आनंद, कुम्भ मेलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।