Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSevere Storm Causes Tree Fall Disrupts Traffic and Power Supply in Goa
गुवा:तेज आंधी से नीम का पेड़ सड़क पर गिरा,मार्ग अवरुद्ध
गुवा में शनिवार को तेज आंधी के कारण एक बड़ा नीम का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। पेड़ की टहनियाँ बिजली के तारों में उलझ गईं, जिससे विद्युत आपूर्ति में बाधा आ सकती...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 12 April 2025 10:39 AM
गुवा । शनिवार देर शाम आई तेज आंधी के कारण सेल कार्यालय के समीप एक विशाल नीम का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। पेड़ की टहनियाँ बिजली के तारों में उलझ गईं, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। यातायात को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा रहा है। वहीं बिजली विभाग की टीम भी तारों की मरम्मत के लिए सतर्कता से जुटी हुई है लेकिन पूर्ण बहाली में कुछ समय लग सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।