Aligarh Calls for Boycott of Trade with Turkey Amid Terrorism Concerns तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करेंगे , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Calls for Boycott of Trade with Turkey Amid Terrorism Concerns

तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करेंगे

Aligarh News - तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करेंगे अलीगढ़, संवाददाता। ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल उ.प्र.

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करेंगे

तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करेंगे अलीगढ़, संवाददाता। ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल उ.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सिक्स संस ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद की मुहिम में तुर्की ने हमारे ऊपर हमले करने के लिए उसे अपने हथियार दिए को काफी चिंता जनक है। कहा कि ऐसे देश से हम व्यापार कैसे कर सकते हैं। कहा कि संगठन ने प्रदेश के व्यापारियों से तुर्की का बहिष्कार करने की बात की है। उससे किसी भी किस्म का व्यापार ना करने का आग्रह किया है। जिसमें सभी व्यापारियों की एक राय थी कि हम ऐसे देश के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो आतंकवादी देश के साथ मिल कर हमारी भोली भाली जनता पर अपने हथियार चलाए और हमारा नुकसान कर सके।

कहा कि हम पूरी तरह से तुर्की के सामान का बहिष्कार करते हैं। बहुत जल्दी ही इस पर एक राय बनाने के लिए व्यापारियों का एक सेमिनार बुलाएंगे और उसमें तुर्की के साथ व्यापार ना करने पर फैसला लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।