प्रथम पेज-डबल इंजन सरकार में हो रहा गौवंश का संवर्धन-संरक्षण: केशव प्रसाद
Aligarh News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार में गौवंश का संवर्धन और संरक्षण हो रहा है। उन्होंने अलीगढ़ में गौवंश चिकित्सा केंद्र का शिलान्यास करते हुए बताया कि यह केंद्र गोवंशों के लिए...

प्रथम पेज-डबल इंजन सरकार में हो रहा गौवंश का संवर्धन-संरक्षण: केशव प्रसाद जब से कमल खिला, गौवंश पर नहीं डाल सकता कोई गलत दृष्टि
गौवंश चिकित्सा केंद्र के शिलान्यास समारोह में बोले उपमुख्यमंत्री
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में गौवंश का संवर्धन-संरक्षण हो रहा है। पहले गौवंश की गर्दन पर खंजर चलाने वाले छाती चौड़ाकर घूमते थे। वहीं जब से कमल खिला है, गौवंश पर कोई गलत दृष्टि नहीं डाल सकता है।
उपमुख्यमंत्री सोमवार को अलीगढ़ के हाजीपुर चौहट्टा में पहले नवीन आवासीय गौवंश चिकित्सा केंद्र का शिलान्यास करने आए थे। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह केंद्र गोवंशों के संरक्षण, चिकित्सा एवं देखरेख के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। सरकार गोवंश संरक्षण एवं पशु चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल एम्बुलेंस सेवा भी संचालित की जी रही है। इस नवीन केंद्र के निर्माण से पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी और गोवंशों की समुचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी। गौसेवा आयोग बहुत सारे ऐसे प्रयास कर रहा है कि गौवंश पालन कोई घाटे का सौदा नहीं हैं। गाय के गोबर एवं मूत्र से तैयार जैव उर्वरकों के प्रयोग से उत्पन्न पैदावार से शरीर रोगमुक्त रहता है। निरोगी काया के लिए गौमाता का पालन-पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है। प्रदेश में प्रत्येक न्याय पंचायत में गौवंश आश्रय स्थल बनाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने गौवंश चिकित्सा केंद्र को स्वेच्छा से 01 लाख रूपये की धनराशि दान देने की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।