Gangster Arrested in Holi Shooting Case Weapons and Bike Recovered गैंगस्टर की हत्या के बाद मुंबई-राजस्थान में काटी थी फरारी, पिस्टल बरामद , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGangster Arrested in Holi Shooting Case Weapons and Bike Recovered

गैंगस्टर की हत्या के बाद मुंबई-राजस्थान में काटी थी फरारी, पिस्टल बरामद

Aligarh News - फोटो : - रोरावर क्षेत्र में गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या, दिल्ली की

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 11 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर की हत्या के बाद मुंबई-राजस्थान में काटी थी फरारी, पिस्टल बरामद

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। होली पर गैंगस्टर की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को रिमांड पर लिया। इसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद मुंबई व राजस्थान में फरारी काटी थी। रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में 14 मार्च को तड़के दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने शाहजमाल मरघट वाली गली निवासी हारिस उर्फ गट्टा की हत्या कर दी थी। हारिस शाहजमाल निवासी जैद पर हमले के मामले में तीन माह पहले ही जेल से बाहर आया था। इसे लेकर दोनों गुटों में रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। मामले में मुरादाबाद निवासी सादिक अली, शाहजमाल निवासी जैद, बिहार के सीवान जिले के महताब, ऊपरकोट खाईडोरा निवासी बाबर कुरैशी, पठान मोहल्ला ऊपरकोट निवासी शान उर्फ कल्लू, उस्मानपाड़ा ऊपरकोट निवासी मौनी व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जैद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। बाबर कुरैशी ने कोतवाली नगर में दर्ज 2017 के एक मुकदमे में जमानत तुड़वाकर सरेंडर किया था। कल्लू उर्फ शान व एडीए कॉलोनी निवासी अरबाज को दिल्ली के वसंतकुंज पुलिस ने तमंचे के साथ पकड़कर नई दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर चार में दाखिल किया। एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि शान को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। शान ने मथुरा पुल हाईवे बाईपास की सर्विस रोड के किनारे बने खंडहर से पिस्टल व नायरा पैट्रोल पम्प के पास बनी कोठरी से स्प्लेंडर बाइक बरामद कराई, जो बिना नंबर प्लेट की थी।

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।