Increased Police Vigilance and Vehicle Checks in Aligarh After Terror Attack in Pahalgam पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट, सीसीटीवी से निगरानी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsIncreased Police Vigilance and Vehicle Checks in Aligarh After Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट, सीसीटीवी से निगरानी

Aligarh News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अलीगढ़ में पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है। धार्मिक स्थलों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 24 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट, सीसीटीवी से निगरानी

- संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई निगरानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। सीमा पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस भ्रमण करती रही। साथ ही चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी हो रही है।

पहलगाम की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके तहत बुधवार को पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी गई। शाम होते ही सभी थाना क्षेत्रों में खुद अधिकारियों ने पैदल भ्रमण करते हुए लोगों से बात कीं। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई। इसके अलावा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शहर में सामान्य रूप से पुलिस अलर्ट है। सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।