संशोधित-अब वह दिन दूर नहीं जब अलीगढ़ भी बनेगा हरिगढ़: केशव प्रसाद
Aligarh News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अलीगढ़ जल्द हरिगढ़ बनेगा। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को 500 साल की लंबी लड़ाई का परिणाम बताया। मथुरा रोड पर केशव सेवा धाम में माधव सम्मेलन केंद्र का लोकार्पण...

अब वह दिन दूर नहीं जब अलीगढ़ भी बनेगा हरिगढ़: केशव प्रसाद अब वह दिन दूर नहीं जब अलीगढ़ भी बनेगा हरिगढ़: केशव प्रसाद
उपमुख्यमंत्री बोले,भव्य राम मंदिर बन गया, अभी बहुत कुछ होना है बाकी
भाजपा सरकार न होती तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर न देख पाते
केशव सेवा धाम में माधव सम्मेलन केंद्र का किया लोकार्पण
फोटो-
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। डबल इंजन की सरकार में बदलाव देखने को मिल रहा है। 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का बन चुका है। अब वह दिन दूर नहीं जब अलीगढ़ भी हरिगढ़ बनेगा। यह बातें सोमवार को सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम में माधव सम्मेलन केन्द्र के लोर्कापण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं।
मथुरा रोड पर सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम परिसर में सोमवार को माधव सम्मेलन केंद्र का भव्य लोकार्पण हुआ। कथा वाचक देवकी नन्दन ठाकुर और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकार्पण किया और कहा यह भवन त्याग और समर्पण का परिचायक है। इसमें स्वयंसेवकों का त्याग और समर्पण छिपा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हरिगढ़ कहूंगा क्योंकि मैं स्वयंसेवक हूं, आने वाले समय में ये हरिगढ़ होगा। हम सभी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब 500 वर्ष की लंबी लड़ाई लड़ी। मंदिर निर्माण कार्य मुश्किल लग रहा था। मगर मंदिर तब बना जब आरएसएस का एक स्वयंसेवक पीएम बना। वह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। जम्मू कश्मीर में 370 और 35ए की धारा ऐसी थी, लगता था कि समाप्त नहीं होगी। मगर वो भी हटी। अब वह दिन दूर नहीं जब पाक अधिकृत कश्मीर में भी भगवा लहराएगा। अभी और बड़े होने बाकी है। सरकार के स्तर से बहुत कुछ किया जाना है। आज देश विरोधी शक्तियां सक्रिय हैं। देश-समाज के हित में जो होगा, वह किया जाएगा।
0-2027 में समाजवादी पार्टी बन जाएगा समाप्तवादी पार्टी
उप मुख्यमंत्री ने कहा सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाला समय भाजपा का है। 2027 में सपा समाप्तवादी पार्टी कांग्रेस मुक्त भारत 2029 में बनेगा। इन्हें वहां पहुंचा देंगे, जहां इन्हें होना चाहिए।
संबोधन के मुख्य बिन्दु
-गोवा से ज्यादा अयोध्या जा रहे लोग
-वक्फ संशोधन बिल का स्वागत होना चाहिए
-अब गौवंश की गर्दन पर नहीं चल सकता खंजर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में गोमाता की गर्दन पर खूब खंजर चलता था। स्लॉटर हाउस व वध शालाओं की आड़ में गोवंश कत्ल किए जाते थे। जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, गोवंश के संरक्षण और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब कोई गोवंश की गर्दन पर खंजर नहीं चला सकता।
0-इन्होंने भी किया संबोधित व यह रहे मौजूद
प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख रमाशंकर, केशव सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण, विशिष्ट अतिथि राकेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष अरविंद वार्ष्णेय लिबर्टी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रमणि पाठक, सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ के अध्यक्ष संदीप, डा. राजीव वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य कुमुदेश, अवध प्रकाश बघेल, अनुपमा अग्रवाल,विभाग प्रचारक गोविंद, विभाग संचालक राजकुमार सिंह, विभाग सह संघचालक ललित कुमार, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, महानगर संघचालक अजय सराफ, महानगर प्रचारक विक्रांत, महानगर कार्यवाह रतन मित्र, डॉ. सुनील चौहान, पंकज कुमार, सुभाष लिटिल, सीए अनिल वार्ष्णेय, वरिष्ठ प्रचारक कालीचरण, मनवीर सिंह, प्रचार विभाग से भूपेंद्र शर्मा, राज नारायण सिंह, दलवीर सिंह, सुधीर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, चेतन वार्ष्णेय व भाजपा के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व जनप्रतिनिधिण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।