मोहन भागवत के पांच दिवसीय भ्रमण को लेकर पुलिस अलर्ट
Aligarh News - फोटो: - एसएसपी संजीव सुमन ने मडराक क्षेत्र स्थित सेवा धाम का निरीक्षण किया

फोटो: - एसएसपी संजीव सुमन ने मडराक क्षेत्र स्थित सेवा धाम का निरीक्षण किया
- सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संघ के पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के जिले में पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को एसएसपी संजीव सुमन ने मडराक क्षेत्र स्थित सेवा धाम का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की।
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 17 अप्रैल से पांच दिन के लिए अलीगढ़ आ रहे हैं। इसके दृष्टिगत एसएसपी ने सेवा धाम पर जाकर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम, सीओ इगलास महेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।
---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।