एसओजी टीम से उलझे मजदूर, जमकर मारपीट, ईट-पत्थर चले
Aligarh News - अलीगढ़। मडराक क्षेत्र में एसओजी टीम व मजदूरों में जमकर मारपीट हुई। टीम सर्विलांस के माध्यम से लूट के मोबाइल के एक आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पहुंची थी। इस दौरान मारपीट हो गई और दोनों और से...

मडराक क्षेत्र में एसओजी टीम व मजदूरों में जमकर मारपीट हुई। टीम सर्विलांस के माध्यम से लूट के मोबाइल के एक आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पहुंची थी। इस दौरान मारपीट हो गई और दोनों और से ईट-पत्थर चले। पुलिस टीम बाद में चार युवकों को पकड़ने हाथरस जंक्शन ले गई गुरुवार सुबह मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ में सिविल ड्रेस में दो एसओजी टीम के पुलिसकर्मी आए और कहने लगे कि मडराक टोल प्लाजा के निकट समरसेविल से भरा हुआ ट्रक पलट गया है। उसे उठाकर दूसरे ट्रक में लोड करना है जिसके पैसे कितने लगेंगे मजदूरों ने 7 हजार रुपये में बात तय कर ली और गुरुवार शाम चार बजे का समय दे दिया। गुरुवार शाम को गांव मनोहरपुर कायस्थ के लोग मडराक टोल प्लाजा के निकट एक खेत में धान की रोपाई कर रहे थे इस दौरान एसओजी की टीम एक टेंपो लोडर ले आए और मजदूरों से कहा कि हमारा ट्रक शाहपुर कोठिया के निकट पलटा है बहाना बनाकर नौ से दस मजदूरों को टेंपों में भरकर जाने लगे तो चार मजदूर अपनी बाइक स्टार्ट कर जा रहे थे कि टेंपो कुछ दूरी पर ही पहुंच सका था कि चार पुलिसकर्मियों ने मजदूरों की बाइक की चाबी निकाल ली और कहा आप भी टेंपो में जाओ आपकी बाइक हम ला रहे हैं इस पर मजदूरों पर पुलिस टीम ने थप्पड़ जड़ दिया कि एक मजदूर ने आवाज लगाकर टेंपो में जा रहे अपने साथियों को बुला लिया और दोनों ओर से मारपीट होने लगी कुछ देर बाद और पुलिसकर्मी आ गई और कुछ मजदूर चलते टेंपो से कूदकर भाग गए लेकिन एक नाबालिग युवक समेत चार लोगों को एसओजी टीम पकड़कर हाथरस जंक्शन ले गई। मडराक एसओ राजीव कुमार ने बताया कि मडराक क्षेत्र के एक लूटेरे का साथी हाथरस जंक्शन में पकड़ा गया है। उसी ने नाम लिया है। एसओजी पुलिस टीम हाथरस जंक्शन लूट का मोबाइल व लोकेशन के माध्यम से पकड़ने आई थी। टीम से मारपीट की बात निराधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।