बेहतर स्वास्थ्य के लिए दें विशेष ध्यान: डा. रामजीत
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में पोषण पखवाड़े के तहत गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के अध्यक्ष डॉ रामजीत के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पोषण पखवारा के तहत गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामजीत की अगुवाई में निकली रैली में पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. रामजीत ने रैली के पूर्व महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए। डॉ रेखा द्वारा किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और शून्य से छह वर्ष तक आयु के बच्चों के पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ रामगोपाल ने बचपन में मोटापे की समस्या से निपटने के लिए जानकारी, डॉ शिवम ने महिलाओं को फलों और सब्जियों का भरपूर सेवन एवं डॉ प्रशांत ने कुपोषण खत्म करने की जानकारी। रैली में तीन दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।