Businessman Assaulted by Goons in Mubarakpur Police Initiate Investigation पावरलूम जा रहे व्यवसाई को दबंगों ने पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBusinessman Assaulted by Goons in Mubarakpur Police Initiate Investigation

पावरलूम जा रहे व्यवसाई को दबंगों ने पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा

Ambedkar-nagar News - विद्युतनगर के मुबारकपुर मोहल्ले में एक व्यवसाई को दबंगों ने बुरी तरह से पीटा। पीड़ित मसूद अहमद ने बताया कि जब वह अपने पावर लूम के कारखाने जा रहा था, तो आरोपियों ने उसे घेरकर हमला किया। पुलिस ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 6 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
पावरलूम जा रहे व्यवसाई को दबंगों ने पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा

विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर मोहल्ले में चार पहिया वाहन से अपने पावर लूम के कारखाने में जा रहे व्यवसाई को दबंगों ने जमकर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मुबारकपुर मोहल्ला निवासी मसूद अहमद पुत्र शहीद अहमद का आरोप है कि वह बीते तीन अप्रैल की रात में लगभग 11 बजे अपनी चार पहिया वाहन से पावर लूम कारखाने की तरफ जा रहा था। इस दौरान फरीद चाय वाले की दुकान के पास अंकित पुत्र घनश्याम, आकाश उर्फ काजू निवासी गफूर बस्ती मुबारकपुर व रामू पुत्र कोवा निवासी मुबारकपुर उत्तरी कुआं के सामने तथा सात अन्य अज्ञात लोग गोल बना कर खड़े थे। मसूद अहमद ने अपने वाहन का हार्न बजाया तो आरोपियों ने उग्र होकर गाली गलौज करते हुए उसके सिर में हाथ में पंच और लोहे का चुल्ला पहनकर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर जब लोग पहुंचने लगे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मसूद अहमद की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।