शिव कन्स्ट्रशन के खिलाफ दर्ज होगा फर्जीवाड़े का मुकदमा
Ambedkar-nagar News - अदालत से सिद्धार्थनगर जिले में कूट रचना से बनवाया अनुभव प्रमाण पत्र स्थानीय कोर्ट ने

अदालत से सिद्धार्थनगर जिले में कूट रचना से बनवाया अनुभव प्रमाण पत्र स्थानीय कोर्ट ने दिया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मेसर्स शिव कन्स्ट्रशन फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होगा। फर्म पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था। जिस पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। आरोप के अनुसार फर्म ने सिद्धार्थनगर जिले में कूट रचना से अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया और फर्जीवाड़ा कर टेंडर हथिया लिया था। स्थानीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश हरे कृष्ण त्रिपाठी बनाम मेसर्स अखिल कुमार सिंह के वाद में थाना-कोतवाली अकबरपुर पुलिस को दिया है।
कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र के अनुसार मेसर्स शिव कन्स्ट्रशन ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर स्थानीय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग में वर्ष 2022 में सड़क के निर्माण कार्य की निविदा डाली थी। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थनगर से कराया गया, जिसमें पता चला कि संबंधित ठेकेदार ने फर्म का नाम बदलकर अनुभव प्रमाण-पत्र निविदा डाली, जो फर्जी है। मेसर्स शिव कन्स्ट्रशन के नाम से फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई मुख्य अभियन्ता लोनिवि अयोध्या तथा अधीक्षण अभियन्ता अयोध्या अम्बेडकरनगर लोनिवि को पत्र भेजा। इसके बाद भी संबंधित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। कई बार के प्रार्थना पत्र पर कोतवाल अकबरपुर ने भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। तब मामला कोर्ट पहुंचा और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव ने सत्यापन रिपोर्ट और लोक निर्माण विभाग की जांच आख्या के आधार पर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।