Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDhvarua Market Road in Ambedkarnagar Turns Into Pothole-Ridden Nightmare
धवरुआ बाजार मार्ग गड्ढों में तब्दील
Ambedkar-nagar News - जलालपुर विकास खंड के मालीपुर-नेमपुर मार्ग से जुड़े धवरुआ बाजार मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है। यह मार्ग करीब एक किलोमीटर लंबा है और वर्षों से मरम्मत न होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 17 May 2025 05:17 PM

अम्बेडकरनगर। जलालपुर विकास खंड के मालीपुर-नेमपुर मार्ग से जुड़ा धवरुआ बाजार मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस व्यस्ततम मार्ग की लम्बाई करीब एक किलोमीटर है लेकिन वर्षों से मरम्मत न होने के चलते मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। मार्ग की बदहाली से आवागमन में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। धवरुआ बाजार प्राचीन बाजार में शुमार है। यह मार्ग सीमावर्ती जनपद सुल्तानपुर के नगरी व अखंडनगर से जुड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।