Empowering Rural Women Training on Local Governance in Ambedkarnagar महिलाओं को ग्राम पंचायत के कार्य बताए गए, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsEmpowering Rural Women Training on Local Governance in Ambedkarnagar

महिलाओं को ग्राम पंचायत के कार्य बताए गए

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के ग्राम पंचायत मालीपुर में नारी संघ की लीडरों और स्टॉफ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय स्वशासन और ग्राम सभा की जानकारी दी गई। परियोजना समन्वयक ने बताया कि ग्राम सभा के सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 27 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को ग्राम पंचायत के कार्य बताए गए

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत मालीपुर में नारी संघ कार्यालय पर जन शिक्षण केंद्र कुटियवा द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तत्वाधान में नारी संघ की अगुवा लीडर एवं स्टॉफ का स्थानीय स्वशासन एवं ग्राम सभा विजनिंग पर प्रशिक्षण आयोजन किया गया । परियोजना समन्वयक ने नारी संघ लीडरों एवं स्टॉफ को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि पहले हम यह जानें कि ग्राम सभा और ग्राम पंचायत क्या है। जब तक हम दोनों के अंतर नही समझेंगे तब तक हम एक प्रभावी एवं कुशल स्थानीय स्वशासन कि कल्पना नहीं कर सकते हैं। इस दौरान गोण्डा जिला के विकासखंड कटरा के भगहारिया ग्राम पंचायत, एवं आजमगढ़ के बिनापारा ग्राम पंचायत की सफलता की कहानी को नारी संघ की लीडरों को दिखाया गया और ग्राम सभा के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जो लोग ग्राम सभा के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के तहत वार्ड के रूप में निर्वाचित होते है वे ग्राम पंचायत के सदस्य होते है, उन्हीं निर्वाचित सदस्यों द्वारा पंचायत का गठन होता है। परियोजना समन्वयक राम स्वरुप ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा की ग्राम सभा के सदस्यों कि यह जिम्मेदारी होती है कि पंचायत द्वारा समय समय पर ग्राम सभा कि खुली बैठक कराएं और ग्राम सभा के सदस्यों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत के विकास की योजना तैयार की जानी चाहिए, जिससे प्रभावी ढंग से ग्राम पंचायत का विकास हो सकें और ग्राम सभा के पात्र व्यक्तियों को पंचायत द्वारा उन्हें सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाया जा सकें। रामहित, चांदतारा, पुनीता, बीआरसी हेमलता और नारी संघ अगुवा लखराजी, मीना, इंद्रकला संगीता, चन्द्रमा, गीता, बदामा व नारी संघ की अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।