Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFire Breaks Out in Wheat Field in Akbarpur Villagers Step in to Help
आग लगने से तीन बीघा गेहूं फसल राख
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर जमुनीपुर में गेहूं के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में तीन बीघा...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 12 April 2025 11:37 PM

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर जमुनीपुर में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग की लपटें दिखाई देते ही हरीपुर, जमुनीपुर एवं छितौनी के दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। खेत की जुताई ट्रैक्टर से करने के साथ पानी का छिड़काव किया। घंटे भर की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से संदीप, प्रदीप समेत अन्य किसानों को मिलाकर तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।