Flood Preparedness Meeting Held in Ambedkarnagar District Under DM Anupam Shukla विभाग बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर लें: डीएम, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFlood Preparedness Meeting Held in Ambedkarnagar District Under DM Anupam Shukla

विभाग बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर लें: डीएम

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक हुई। सभी विभागों को संभावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बाढ़ राहत कार्य, मॉकड्रिल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 30 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
विभाग बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर लें: डीएम

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में जनपदीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ से निपटने की सभी तैयारी पूरी करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व डा. सदानंद गुप्ता ने संबंधित विभागों को बाढ़ से पहले जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर बाढ़ से पूर्व तैयारी खोज राहत एवं बचाव तथा पुनर्वास की कार्यवाही पर प्रशिक्षण, बाढ़ संभावित गांवों में मॉकड्रिल व राहत चौपाल आयोजन, समय से शासन के निर्देशानुसार बाढ़ राहत कार्य के लिए निविदा आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरयू नदी से दो तहसील टांडा एवं आलापुर तथा कुल 23 गांव प्रभावित होते हैं। इसमें मांझा कम्हरिया, आराजी देवारा, माझा उल्टहवा, करमपुर बरसावां, औसानपुर, अतिसंवेदनशील है। यहां पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा कटान निरोधक उपाय कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में बाढ़ कंट्रोल रूम मुख्यालय पर स्थापित है जिसका दूरभाष नम्बर 05271 244550 व 244250 निरंतर सक्रिय है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला ने सुरक्षा गौवंशों की सुरक्षा के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को समय से उनके टीकाकरण, पेयजल, पर्याप्त मात्रा में चारा व उन्हें सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के लिए ऊंचे स्थलों का चयन, पशु चिकित्सा टीम का गठन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित वाले गांव में मेडिकल कैंप लगाकर सभी को जांच करें। अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड अयोध्या को बाढ़ से कटान वाले गांवों में समय से पूर्व स्थल निरीक्षण कर अग्रिम रोकथाम के प्रबंधन कराए जाने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारियों को बाढ़ से बचाव के सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, उपजिलाधिकारी अकबरपुर, टांडा, आलापुर, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, सिंचाई खंड व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।