आंबेडकर जयंती पर निकला 20 झांकियों वाला भव्य जुलूस
Ambedkar-nagar News - भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर भूलेपुर से कटोखर गांव तक 20 झांकियों का भव्य जुलूस निकाला गया। सांसद लालजी वर्मा और विधायक त्रिभुवन दत्त ने जुलूस की शुरुआत की। जुलूस में हजारों लोग...

इंदईपुर, संवाददाता। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वें जयंती के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को भूलेपुर से लेकर कटोखर गांव तक 20 झांकियों का भव्य जुलूस निकाला गया। प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस को सकुशल संपन्न कराया गया। हंसवर प्रधान कन्हैयालाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के ककरहिया, चकियां, भाऊतर, नई व पुरानी हंसवर, अकेलवां, नटहियां, बभनहियां तथा सेमउर खानपुर, एकडंगी व राम मूरत के नेतृत्व में भूलेपुर ग्राम पंचायत की दलित बस्तियों से कुल 20 झांकियां निकाली गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लालजी वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने संयुक्त रूप से व भूलेपुर में स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस की शुरुआत की। अतिथियों के साथ मुसाब अजीम, रामजतन वर्मा, नृपति अंबेश समेत लगभग हजारों की भीड़ हाथी, घोड़े, डीजे की धुन पर थिरकते हुए निकल पड़ी। जुलूस ज्यों ज्यों आगे बढ़ती गई सभी झांकियां जुलूस में शामिल हो गई। हंसवर में प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हंसवर बाजार में भ्रमण करते हुए कटोखर गांव में स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास सभी इकट्ठा हुए। सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर दलितों के मसीहा के रूप में माने जाते हैं। वे प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके नक्शे कदम पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ता है। विधायक त्रिभवन दत्त ने कहा कि डॉ आंबेडकर भारत की प्रभुता एवं अखंडता के प्रतीक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।