Illegal Sale of Usar Land in Akbarpur Activist Seeks CM s Intervention अम्बेडकरनगर-ऊसर खाते की भूमि का भूमाफिया करा रहे बैनामा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsIllegal Sale of Usar Land in Akbarpur Activist Seeks CM s Intervention

अम्बेडकरनगर-ऊसर खाते की भूमि का भूमाफिया करा रहे बैनामा

Ambedkar-nagar News - अकबरपुर के गोविन्द गनेशपुर में ऊसर खाते की भूमि बिना रोक-टोक बेची जा रही है। शिकायत के बावजूद भूमि की पैमाइश नहीं हुई है और अवैध निर्माण जारी है। समाजसेवी पंडित राम रतन तिवारी ने मुख्यमंत्री से शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 8 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-ऊसर खाते की भूमि का भूमाफिया करा रहे बैनामा

कटेहरी, संवाददाता। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के गोविन्द गनेशपुर में ऊसर खाते की भूमि बेरोकटोक बेची जा रही है। शिकायत के बाद भी इस भूमि की पैमाइश नहीं हो सकी और न तो अवैध निर्माण ही रोका जा रहा है। शिकायती पत्र पर राजस्वकर्मी की मनमानी रिपोर्ट पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अकबरपुर नगर पालिका परिषद गोविन्दपुर गनेशपुर में ऊसर की भूमि की पैमाइश कराने की मांग प्रमुख समाजसेवी पंडित राम रतन तिवारी ने मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने भूमाफियाओं द्वारा इस ऊसर भूमि का बैनामा कराने व उस पर निर्माण करने का आरोप लगाया है। सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र मे सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है कि गोविन्द गनेशपुर में एक गाटा संख्या राजस्व अभिलेखों में ऊसर खाते में दर्ज है। यह ऊसर भूमि खातेदारान की खतौनी के मध्य स्थित है। इस ऊसर गाटा के मेड़ को तोड़कर खातेदारान ने अपने चक में शामिल कर अवैध कब्जा कर लिया है। भूमि की पैमाइश के लिए तहसीलदार को गत 18 नवम्बर 2024 को आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन मौके पर पैमाइश करने गए लेखपाल को दबंगों ने मना कर दिया, जिसके कारण पैमाइश नहीं हो सकी। बैनामे की चौहद्दी के अनुसार बैनामेंदारों को कब्जा दिया जाना गलत है। इस संबंध में एसडीएम अकबरपुर व ईओ नगर पालिका को पूर्व में आवदेन पत्र दिया गया था, जिसपर पुलिस बल के साथ बंजर भूमि का सीमांकन करने का आदेश राजस्वकर्मी को दिया जा चुका है परन्तु अभी तक ऊसर भूमि की पैमाइश करके संबंधित अधिकारियों को आख्या नही उपलब्ध करायी जा सकी। थक हार कर शिकायतकर्ता ने प्रकरण को न्यायालय के संज्ञान में ले जाने की बात कही है। एसडीएम सदर अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार को मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।