पति-पत्नी समेत पांच वारंटी गिरफ्तार
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में एसपी के निर्देश पर चलाए गए धड़पकड़ अभियान में पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया। बेवाना के उपनिरीक्षक रामबली सिंह की टीम ने दहेज उत्पीड़न के वारंटियों को पकड़ा। हुसैनपुर और नरायनपुर...

अम्बेडकरनगर। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बेवाना के उपनिरीक्षक रामबली सिंह की टीम ने सिसवा निवासी दहेज उत्पीड़न के वारंटी इकरार अहमद, पुत्र अब्दुल हमीद, नूरजहां बानो पत्नी अजमेर अली व किस्मत जहां पत्नी इकरार अहमद, उपनिरीक्षक रामशंकर सरोज की टीम ने हुसैनपुर सकरवारी निवासी उमेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार को उसके घर से दविश देकर गिरफ्तार किया। हंसवर के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता की टीम ने नरायनपुर प्रीतमपुर निवासी सतीश चन्द्र गौड़ पुत्र रामचन्द्र गौड़ को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।