गेम खेलने से मना करने पर बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के खैरपुर गांव में एक 16 वर्षीय लड़के ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता ने उसे दिया-बाती जलाने के लिए भेजा, लेकिन उसने मना कर दिया। मां द्वारा मोबाइल छीनने...

सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर गुरुवार की रात्रि एक बालक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ़ निवासी भगवान दास गुप्त की इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के मखदूमनगर में ससुराल है। इधर काफी अरसे में भगवानदास गुप्त इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के खैरपुर में राकेश तिवारी के यहां किराए पर रहते हुए बाजार में बर्तन की दुकान करते हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने खैरपुर में ही जमीन लेकर उस पर कुछ कमरों का निर्माण कराया था, जिस पर उनकी पत्नी प्रतिदिन शाम को दिया-बाती जलाती थीं। बीते गुरुवार की शाम को उन्होंने अपने पुत्र अभि गुप्त (16) को दिया-बाती जलाने के लिए कहा, लेकिन अभि ने मोबाइल पर गेम खेलने के कारण वहां जाने से साफ मना कर दिया, जिस पर उसकी मां ने मोबाइल छीन लिया और जबरिया दिया-बाती करने के लिए भेज दिया। मां की ओर से गेम खेलने से मना कर मोबाइल छीनने की बात अभि गुप्त के दिल में घर कर गई और उसने वहां जाकर एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिया-बाती जलाकर जब घंटों अभि वापस नही लौटा तो परिजन लगभग नौ बजे कमरे पर गए, जहां वह फंदे से लटका मिला। आनन फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी टांडा पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अलीगंज थाने की पुलिस सीएचसी टांडा पहुंची, लेकिन परिजन शव लेकर जा चुके थे। पुलिस ने शव को वापस सीएचसी मंगवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।