UP Board Offers Final Chance for Intermediate Practical Exams on April 7-8 छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सात और आठ अप्रैल को होंगी, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsUP Board Offers Final Chance for Intermediate Practical Exams on April 7-8

छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सात और आठ अप्रैल को होंगी

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 7 और 8 अप्रैल को होंगी। जिन छात्रों की परीक्षाएं छूटी हैं, उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 28 March 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सात और आठ अप्रैल को होंगी

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अंतिम अवसर प्रदान किया है। ऐसे परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले में सात और आठ अप्रैल को कराई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की एक-एक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं छुटी हुई है उनकी जिला मुख्यालय पर एक केंद्र पर कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जिलों को भेजे गए पत्र में कहा है कि यदि किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा पर छूटी हो तो उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा उनके ही विद्यालय में तथा एकल रूप से कहीं-कहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक या क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जिला मुख्यालय पर निर्धारित केन्द्र पर कराई जाएंगी। इस संबंध में छूटे छात्र-छात्रा अपने पंजीकृत विद्यालय अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए निर्धारित विद्यालय पर निर्धारित तिथि को परीक्षा में शामिल हों। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व में जारी आदेशों के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से नियुक्त परीक्षक कराएंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाचार्य इस सूचना को अधिक से अधिक प्रसारित करें जिससे जो भी छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित हुए हैं उनको इसका फायदा मिल सके। वर्तमान समय में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन समाप्ति की ओर है। वंचित छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करने के साथ ही बोर्ड परिणाम घोषित करने पर जोर लगाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।