Violence in Ibrahimpur Tent House Dispute Leads to Assault with Weapons टेंट का सट्टा लिखने गए व्यक्ति से मारपीट, आठ लोगों पर मुकदमा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsViolence in Ibrahimpur Tent House Dispute Leads to Assault with Weapons

टेंट का सट्टा लिखने गए व्यक्ति से मारपीट, आठ लोगों पर मुकदमा

Ambedkar-nagar News - इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में टेंट हाउस के सट्टे को लेकर विवाद के बाद दबंगों ने पीड़ित सुरजीत वर्मा पर असलहा और चाकू से हमला किया। पुलिस ने चार नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 3 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
टेंट का सट्टा लिखने गए व्यक्ति से मारपीट, आठ लोगों पर मुकदमा

विद्युतनगर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर मलगी का पूरा में टेंट हाउस का सट्टा लिखने गए व्यक्ति से वाद विवाद के बाद दबंगों ने असलहा और चाकू के बल पर जमकर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी सुरजीत वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा का आरोप है कि बीते एक अप्रैल की रात्रि करीब नौ बजे वह शाहपुर मलगी का पूरा में टेंट का सट्टा लिखाने गया था। वहां अंकित वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा निवासी मुजाहिदपुर ने उसे बुलाया। अंकित वर्मा के भाई अंकुर वर्मा, अंकित यादव निवासी चंदैनी कोतवाली अकबरपुर, अंकित वर्मा का साला और उसके साथ चार अन्य लोगों ने विवाद करते हुए उसके साथ गाली गलौज की। असलहा लेकर जान से मारने की धमकी दी। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों के आने पर हमलावर भाग निकले, लेकिन उनकी एक बाइक वहीं रह गई, जिसे पुलिस थाने ले गई। थानाध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि सुरजीत वर्मा की तहरीर पर अंकित वर्मा व अंकुर वर्मा पुत्रगण घनश्याम वर्मा, अंकित यादव, अंकित वर्मा का साला और चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।