थाना समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें
Amroha News - मंडी धनौरा। डीएम निधि गुप्ता ने शनिवर को थाना समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। कहा कि अधिकारी-कर्मचारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में न

डीएम निधि गुप्ता ने शनिवर को थाना समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। कहा कि अधिकारी-कर्मचारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित करें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दिवस में कुल पांच शिकायतें दर्ज की गईं। दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि तीन शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। इसके अलावा एसपी अमित कुमार आनंद ने थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को रात्रि गश्त बढाने का निर्देश दिया। वांछितों के खिलाफ अभियान चलाकर जेल भेजने का भी निर्देश दिया। इस दौरान सीओ श्वेताभ भास्कर, राशिद अली, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं जिलेभर के अन्य थानों में भी जिम्मेदार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनशिकायतों की सुनवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।