किसान की पीट-पीटकर हत्या करने में पड़ोसी समेत चार पर गैर इरादतन हत्या का केस, दो गिरफ्तार
Amroha News - नाली के पानी को लेकर विवाद में किसान भरतराम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोसी जोगिंद्र और उसके दो बेटों समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को...

नाली के पानी को लेकर मारपीट में किसान की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पड़ोसी और उसके दो बेटों समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गांव में तनाव के बीच परिजनों ने मृतक किसान का अंतिम संस्कार कर दिया है। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अहलेदादपुर खुर्द में शुक्रवार को किसान भरतराम उर्फ भरता की मारपीट के दौरान पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था। दरअसल, भरतराम की पड़ोस में रहने वाले जोगिंद्र से नाली के पानी को लेकर चल रही रंजिश खून-खराबे में बदल गई थी।
इसी विवाद के चलते आरोपी पक्ष के लोग भरतराम के बेटे जयविंदर व पीतम के साथ मारपीट कर रहे थे, शोर सुनकर बेटों को बचाने पहुंचे भरतराम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया था। अंधाधुध बरसाए गए लाठी-डंडों के हमले में तीनों गंभीर घायल हो गए थे। उपचार को ले जाते समय रास्ते में भरतराम की मौत हो गई थी। सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान होने की पुष्टि की गई है। मामले में पड़ोस में रहने वाले जोगिंद्र के अलावा उसके बेटे ओमवीर व सनी समेत महेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी पिता-पुत्र का चालान किया जा रहा है। फरार अन्य दो आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।