नि:शुल्क शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
Amroha News - अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में रविवार को शहर कोतवाली में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल क

एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में रविवार को शहर कोतवाली में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डा.विजय कुमार (कार्डियोलोजिस्ट) मोहम्मद शाहिद (आर्थोपिडिशियन) आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्थानीय नागरिकों ने भी इस शिविर में बढ़-चढक़र भाग लिया। डॉक्टरों ने शिविर में आए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। बदलते मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।