मनरेगा फर्जीवाड़े की जांच जारी, होगी कार्रवाई
Amroha News - अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन सबीना और बहनोई गजनबी के मनरेगा मजदूर मिलने के मामले की जांच जारी है। आरोप है कि उनके परिवार के आठ लोगों ने 4.55 लाख रुपये की मजदूरी फर्जी तरीके से ली। जांच में...

अमरोहा। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन सबीना व बहनोई गजनबी के मनरेगा मजदूर मिलने के मामले में जांच लगातार जारी है। हालांकि सोमवार को ईद के अवकाश के चलते जांच आगे नहीं बढ़ सकी बावजूद इसके जिम्मेदार अफसर जल्द जांच पूरी होने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन-बहनोई समेत उनके परिवार के आठ लोगों को मनरेगा मजदूरी के फर्जी तरीके से भुगतान करने से जुड़ा मामला लगातार गर्मा रहा है। उनके परिवार के आठ लोगों पर 4.55 लाख रुपये की मजदूरी गलत तरीके से लेने का आरोप है। पूरे प्रकरण की जांच के मद्देनजर विभागीय दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। वहीं जांच में कई अन्य ग्रामीणों के जॉब कार्ड भी फर्जी पाए गए हैं। अफसरों के मुताबिक मामले की शुरुआती जांच में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव, सेवानिवृत रोजगार सेवक, एक मनरेगा एपीओ, एक मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान के कुछ नजदीकी लोग दोषी मिले हैं। तत्कालीन बीडीओ भी जांच के घेरे में आए हैं। मामले में लगातार जांच जारी है। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान गुलेआयशा मोहम्मद शमी की बहन सबीना की सगी सास हैं। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में विस्तृत जांच जारी होने की बात कही। हालांकि सोमवार को ईद के अवकाश के चलते जांच आगे नहीं बढ़ सकी बावजूद इसके जल्द जांच पूरी होने व फाइनल रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही। बताया कि आगे की कार्रवाई डीएम स्तर से ही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।