सड़कों से दिन-रात गुजर रहा कांवड़ियों का कारवां, गूंज रहे बम-बम भोले के जयकारे
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। नेशनल व स्टेट हाईवे के अलावा शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों का कारवां रात-दिन गुजर रहा है। बम-बम भोले और हर-हर महादेव

नेशनल व स्टेट हाईवे के अलावा शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों का कारवां रात-दिन गुजर रहा है। बम-बम भोले और हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है। वातावरण शिवमयी बना है। हाईवे पर भी बम-बम भोले की गूंज ही सुनाई दे रही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौटने वाले कांवड़ियों के जत्थों का शहर से होकर गुजरने का सिलसिला बीते तीन दिन से लगातार जारी है। सोमवार को बम-बम भोले के जयघोष के साथ एक के बाद एक कांवड़ियों के जत्थे निकलते दिखाई दिए। भगवान शिव के भजनों पर झूमते-नाचते कांवड़िये आगे बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी सड़कों पर तैनात है। बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल, बदायूं आदि जिलों के कांवड़िये हाईवे से होकर गुजर रहे हैं। वहीं ब्रजघाट में भी कांवड़ में गंगाजल भरने वाले कांवड़ियों की भीड़ लगी है। बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात है।
मुरादाबाद, रामपुर के कांवड़ियों ने ब्रजघाट से भरा जल
गजरौला। मुरादाबाद, रामपुर समेत आसपास कई स्थानों के कांवड़ियों ने सोमवार सुबह ब्रजघाट गंगा से कांवड़ में गंगाजल भरा। गंगा स्नान कर विधिवत पूजन किया। हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए। जत्थे के आगे चल रहे डीजे की धुन पर कांवड़ियों ने जमकर डांस भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।