शमी धमकी मामला : गूगल ने आईपी एड्रेस की जानकारी देने से किया इनकार
Amroha News - अमरोहा के क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ईमेल द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। जांच में साइबर पुलिस को गूगल से आईपी एड्रेस की जानकारी नहीं मिली, जिससे मामला पेचीदा हो गया है। शमी के भाई ने शिकायत दर्ज...

अमरोहा, संवाददाता। भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ईमेल भेजकर दी गई जान से मारने की धमकी से जुडी जांच अब पेचीदा हो गई है। गूगल ने मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद मामले की जांच में जुटी साइबर थाना पुलिस की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। आरोपी तक पहुंचने के लिए।साइबर पुलिस के पास अब सिर्फ बेंगलुरु पुलिस से मिलने वाले इनपुट का ही सहारा बाकी बचा है। जानकारी के मुताबिक आईपीएल में व्यस्त क्रिकेटर मोहम्मद शमी की ईमेल आईडी पर बीते रविवार व सोमवार को एक के बाद एक धमकी भरे दो ईमेल भेजे गए थे।
इसका खुलासा तब हुआ था जब उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने शमी से पासवर्ड पूछकर उनकी आईडी को लॉगिन किया था। ई-मेल किसी राजपूत सिंधर नाम की आईडी से भेजे गए थे। जिसमें बेंगलुरु के रहने वाले किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति के अलावा एक करोड़ रुपये का जिक्र था। मेल भेजने वाले ने लिखा था अरे शमी हम तुम्हे जान से मार देंगे और बैग पैक कर देंगे। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस शमी के भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है। शुरुआत में पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस आईडी से शमी को मेल भेजे गए हैं उसी आईडी से बीती 21 अप्रैल को।बेंगलुरु के दो कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस से भी संपर्क किया था। पुलिस को शक था कि मेल भेजने वाला जो भी है वो दक्षिण भारत का है। वहीं, अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए साइबर पुलिस ने मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने के लिए मेल का लिंक गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय भेजा था। बताया जा रहा है कि गूगल ने मेल भेजने वाले की आईपी एड्रेस से जुड़ी डिटेल देने में असमर्थता जताई है। इसके बाद आरोपी तक पहुंचने की साइबर पुलिस की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने बताया कि मामले में जांच जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर जल्दी ही धमकी देने के पीछे छिपे मकसद का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।