रेलवे ट्रैक सुरक्षित रखने को सवा दो करोड़ होंगे खर्च
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। रेलवे विभाग सवा दो करोड़ रुपये की लागत बृजघाट के निकट बने गाइड बंद की मरम्मत कराएगा। बजट जारी होने के साथ ही कार्य शुरू भी हो गया ह

रेलवे विभाग सवा दो करोड़ रुपये की लागत बृजघाट के निकट बने गाइड बंद की मरम्मत कराएगा। बजट जारी होने के साथ ही कार्य शुरू भी हो गया है। दरअसल विभाग को मरम्मत का कार्य बरसात का मौसम शुरू होने से पहले पूरा कराना है। ब्रजघाट रेलवे पुल के निकट पानी को नियंत्रित करने के लिए रेलवे विभाग द्वारा गाइड बंद बनाया गया है। इसका कार्य बरसात के मौसम में ओवरफ्लो पानी को नियंत्रित करने का है। जिससे कि रेलवे ट्रैक सुरक्षित रह सके। पानी का कटान रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान न पहुंचाए। गाइड बंद जर्जर हो चुका है। बीते माह निरीक्षण करने आई रेलवे विभाग की टीम ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली रेल विभाग को भेजी थी। इस पर गाइड बंद की मरम्मत कार्य स्वीकृति मिलने के साथ ही सवा दो करोड़ रुपये के बजट भी जारी किया गया है। सेक्शन इंजीनियर रेल पथ कार्य नवीन पाल ने बताया कि गाइड बंद की मरम्मत बरसात के मौसम से पहले ही करवाने के निर्देश उच्चाधिकारियों से मिले हैं। करीब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा गाइड बंद बना हुआ है। उसकी मरम्मत का कार्य शुरू भी करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।