आवारा कुत्तों के हमले में 10 बकरियों की मौत, 13 घायल
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। पशुशाला में बंधी बकरियों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। 10 बकरियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 गंभीर घायल हो गईं। ग्र

पशुशाला में बंधी बकरियों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। 10 बकरियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 गंभीर घायल हो गईं। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का मोड़ कालोनी निवासी मोहम्मद हारुन बकरी पालन करता है। गांव से कुछ दूरी पर उसने पशुशाला बना रखी है। लगभग 150 मीटर की दूरी पर उसका घर है। हारुन का कहना है कि शनिवार दोपहर पशुशाला से वह अपने घर चला आया। इस दौरान 10 से अधिक आवारा कुत्तों ने पशुशाला में घुसकर बकरियों पर हमला बोल दिया। 10 बकरियों को कुत्तों ने नोचकर खा लिया जबकि 13 बकरियां गंभीर घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाया। घायल बकरियों का उपचार कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों का झुंड लगातार जंगल में घूम रहा है। किसी भी दिन अनहोनी हो सकती है। फिलहाल गेहूं कटाई चल रही है। बच्चे खेतों पर काम करने वाले परिजनों को खाना पहुंचाने के लिए आते-जाते हैं। ग्रामीणों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।