परिजनों से विवाद के बाद किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Amroha News - एक किशोरी ने परिवार के साथ झगड़े के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रविवार की रात, मां द्वारा डांटने से नाराज होकर वह घर से बाहर निकली और गजरौला-नजीबाद रेलवे ट्रैक पर पहुंची। पुलिस ने शव को...

ट्रेन के आगे कूदकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसका परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वह रविवार की देर रात घर से बाहर निकली और गजरौला-नजीबाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी का अपने परिवार वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मां ने किशोरी को डांट दिया। इसी बात से नाराज किशोरी रविवार की रात करीब दस बजे घर से निकल गई। जानकारी होने पर परिवार वालों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। किशोरी का कहीं कुछ पता नहीं चलने पर परिवार वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। उधर किशोरी गजरौला-नजीबाबाद रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल चलती हुई अहरौला तेजवन के निकट पहुंच गई। तभी ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर किशोरी ने अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी का शव पड़ा होने पर उसके परिजनों को बुलाया। परिजनों ने किशोरी की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।