अमरोहा में बिजली कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा, धरना-प्रदर्शन शुरू
Amroha News - निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का का कार्य बहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। निजीकरण रोकने समते अन्य मांगों को लेकर बिजली...
अमरोहा। निज संवाददाता
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का का कार्य बहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। निजीकरण रोकने समते अन्य मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना जारी रखा।
बिजली कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिले के सभी बिजलीघरों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। एसडीएम और तहसीलदार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर नजर रखे हुए हैं। बिजलीघरों का निरीक्षण कर रहे हैं। अफसरों का दावा है कि किसी भी स्थिति में बिजली आपूर्ति को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। जिले में बिजली आपूर्ति सुचारु है और सुचारु रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।